लक्सर/इंफो उत्तराखंड
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर तहसील के मिर्जापुर महोनावला पंचायत में ग्राम प्रधान बबली देवी द्वारा स्वछ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जहाँ मनरेगा योजना से गांव में नालियों की साफ सफाई कराई जा रही है, तो वही पंचायत में बंद पड़े नालो को फास करने के साथ खेतो पर जा रही चकरोड का भी समल्टिकर्ण कराया जा रहा है जिसमें खनपुर विकास खण्ड की बीडीओ व प्रधान पति खुद पंचायत में चल रहे साफ सफाई के कार्यो का जायजा ले रहे हैं।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें