उत्तराखंड

Big Breaking : “द कश्मीर फाइल्स” का ट्रेलर हुआ रिलीज! अनुपम खेर की एक्टिंग ने छुड़ाए लोगों के पसीने

Join our WhatsApp Group

हैदराबाद : बॅालीवुड अभिनेता अनुपम खेर की मच अवेटेड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का सोमवार (21 फरवरी) को ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक्टर ने बीते रविवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का खुलासा किया था। एक्टर ने बताया था कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार (21 फरवरी) सुबह 11 बजे रिलीज होगा। यह जानकारी अनुपम ने सोशल मीडिया पर दी थी। बता दें, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म का ट्रेलर 3:30 मिनट का है और बहुत शानदार है. ट्रेलर में मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर से स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से पसीने छुड़ा दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

इससे पहले अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर फैंस को जानकारी दी थी कि फिल्म का ट्रेलर 21 फरवरी और फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस पोस्ट को शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा था, ‘विवेक अग्निहोत्री की मैग्नम ऑपस फिल्म की सभी तस्वीरों को शेयर कर रहा हूं। मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर कल यानि सोमवार को सुबह 11 बजे रिलीज होगा, द कश्मीर फाइल्स, जय माता खीर भवानी’।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडित की दर्दनाक कहानी को बयां करेगी। बता दें, अनुपम खेर खुद कश्मीर से संबंध रखते हैं और हाल ही में एक्टर ने इस त्रासदी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था। ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक सच्ची कहानी है. यह कश्मीरी पंडितों की पहली पीढ़ी के लोगों के इंटरव्यू लेकर तैयार की गई है। त्रासदी के 32 साल होने पर एक्टर ने फिल्म से कई बीटीएस तस्वीरें भी शेयर की थी।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

फिल्म में अनुपम के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और दिग्गज अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी नजर आएंगी। बता दें कि यह फिल्म 26 जनवरी 2022 को रिलीज होने थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top