उत्तराखंड

बड़ी खबर (लक्सर) : यहां सुबह-सुबह मेडिकल स्टोर (medical store) में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक, देखिए वीडियो..

  • लक्सर नगर मेन बाजार से सटी मार्केट में आदर्श कॉलोनी निवासी बब्बू के बंद मेडिकल स्टोर में लगी अचानक आग।

लक्सर/हरिद्वार। इंफो उत्तराखंड 

जोनी चौधरी, लक्सर प्रभारी।
9548216291

लक्सर नगर के मेन बाजार से सटी मार्केट में आदर्श कालोनी निवासी बब्बू के बंद मेडिकल स्टोर में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेज होकर बाहर निकलनी शुरू हुई, तो लोगों को इसकी जानकारी लगी। इसके बाद काफी लोग वहां इकट्ठा होकर आसपास की दुकानों को आग से बचाने की कोशिश में जुट गए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा (Mahendra Singh Rana) ने टिन शैड एवं नाली निर्माण कार्य का किया लोकार्पण

देखें वीडियो…

सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। लेकिन इसी दौरान आग ने मेडिकल स्टोर के बगल की कृष्णा टेलीकॉम दुकान, ऊपर बने विनय गुप्ता के किताबों के गोदाम और सामने स्थित कृष्णा जनरल स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता व साहित्यकार प्रभाकर उनियाल (Prabhakar Uniyal)

उधर, लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा और नगर चौकी प्रभारी नीरज रावत भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। और आग बुझाने में मदद करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

बढ़ती आग को देखकर दमकल विभाग की एक और गाड़ी मौके पर बुलाई गई। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से चार दुकानों में करीब 25 लाख रुपए से भी अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।

बाइट :-

 

Most Popular

To Top