उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग : हरिद्वार व उधमसिंहनगर के SSP ने पुलिसकर्मियों के किए बंपर तबादले। देखें लिस्ट…

हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। राज्य में उधमसिंहनगर और हरिद्वार में बंपर तबादले किए गए है। चौकी प्रभारियों के बंपर तबादले हुए हैं। उधमसिंह नगर में चुनाव से ठीक पहले एक ही जगह पर लंबे समय से जमे एक निरीक्षक सहित 25 उप निरीक्षक और 21 हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर किया गया है।

वहीं कई नए चेहरों को थाने और चौकियों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। तो वहीं हरिद्वार में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जिले की 15 चौकियों के प्रभारियों समेत 32 दारोगाओं को इधर से उधर किया है।

1- निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रभारी थाना पंतनगर।
2- उप निरीक्षक विनोद जोशी थानाध्यक्ष पुलभट्टा से थानाध्यक्ष दिनेशपुर।
3- उप निरीक्षक राजेश पांडे एसएसआई किच्छा से थानाध्यक्ष पुलभट्टा।
4 – उप निरीक्षक अशोक कुमार थाना दिनेशपुर से एसआईटी पुलिस कार्यालय।
5 – उप निरीक्षक सुशील कुमार थाना केला खेड़ा से थाना जसपुर।
6 – उप निरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी शिवराज पट्टी से प्रभारी चौकी बेरिया दौल।
7 – उपनिरीक्षक कपिल कंबोज चौकी गड़ीनेगी से थाना किच्छा।
8 – उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह थाना रुद्रपुर से थाना केलाखेड़ा।
9- उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पंत थाना झनकईया से थाना किच्छा।
10- उप निरीक्षक विजेंद्र कुमार थाना काशीपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर नानकमत्ता।
11- उप निरीक्षक मनोहर चंद चौकी बेरिया दौलत से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी।
12 – उपनिरीक्षक पान सिंह तोमकयाल थाना रुद्रपुर से थाना काशीपुर।
13 – उप निरीक्षक प्रकाश राम विश्वकर्मा थाना किच्छा से थाना रूदपुर।
14- उप निरीक्षक बसंत प्रसाद चौकी बरहैनी से थाना किच्छा।
15 -उप निरीक्षक हरीश राम आर्य पुलिस लाइन से थाना गदरपुर।
16- उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश रायपा पुलिस लाइन से थाना गदरपुर।
17 – उप निरीक्षक ललित बिष्ट पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी शिवराज पट्टी कुंडा।
18 – उपनिरीक्षक सुप्रिया नेगी थाना कुंडा से थाना खटीमा।
19 – उपनिरीक्षक बबीता थाना खटीमा से थाना किच्छा।
20 – उपनिरीक्षक सोनिका सत्यबली जोशी थाना दिनेशपुर से थाना कुंडा।
21 – उप निरीक्षक दीपा अधिकारी थाना किच्छा से थाना दिनेशपुर।
22 – उपनिरीक्षक सीमा कोली महिला प्रकोष्ठ काशीपुर/पुलिस लाइन से थाना गदरपुर।
23 – उप निरीक्षक नेहा ध्यानी थाना सितारगंज से थाना जसपुर।
24 – उप निरीक्षक भूमिका पांडे थाना जसपुर से थाना सितारगंज।
25 – उप निरीक्षक अरविंद बहुगुणा शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी चौकी बरहनी।
26 – शिव गोपाल चंदेल संबद्ध क्षेत्रधिकारी बाजपुर से क्षेत्राधिकारी कार्यालय बाजपुर।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

हेड कांस्टेबलों के तबादले

  • 1 – हेड कांस्टेबल नवीन चंद्र जोशी पुलिस लाइन मा.मो. जसपुर.
  • 2- हेड कांस्टेबल मदनलाल पुलिस लाइन से हे.मो.जसपुर.
  • 3 – हेड कांस्टेबल गिरीश चंद्र जोशी पुलिस लाइन से हे.मो. बाजपुर
  • 4- हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह पुलिस लाइन से मा.मो. बाजपुर
  • 5- हेड कांस्टेबल सुशील कुमार पांडे पुलिस लाइन से हे.मो. काशीपुर.
  • 6- हेड कांस्टेबल पान सिंह पालनी पुलिस लाइन से हे.मो. गदरपुर.
  • 7- हेड कांस्टेबल केशवराम पुलिस लाइन से हे.मो. दिनेशपुर.
  • 8-हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद पन्त पुलिस लाइन से हे.मो. पंतनगर.
  • 9- हेड कांस्टेबल गोपाल दत्त सनवाल पुलिस लाइन से हे.मो. पुलभट्टा.
  • 10- हेड कांस्टेबल पूरन सिंह पुलिस लाइन से हे.मो. नानकमत्ता.
  • 11- हेड कांस्टेबल सविता विश्वकर्मा थाना खटीमा से हे.मो. झनकईया.
  • 12- हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह बजेठा पुलिस लाइन अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर.
  • 13- हेड कांस्टेबल चंदन प्रकाश पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय काशीपुर.
  • 14- हेड कांस्टेबल रमेश चंद फुलरिया पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी यातायात कार्यालय.
  • 15- हेड कांस्टेबल हेमचंद जोशी पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय (सूचना प्रकोष्ठ).
  • 16- हेड कांस्टेबल हरीश चंद्र सिंह पुलिस लाइन से पु.अ./अपराध यातायात कार्यालय.
  • 17- हेड कांस्टेबल जानकी राणा पुलिस लाइन से थाना.
  • 18 – हेड कांस्टेबल परमेश्वरी वर्मा पुलिस लाइन थाना काशीपुर.
  • 19 – हेड कांस्टेबल बुद्धि बल्लभ पांडे थाना खटीमा से मा.मो. थाना खटीमा.
  • 20- हेड कांस्टेबल महावीर सिंह डांगी थाना खटीमा से क्षेत्राधिकारी कार्यालय खटीमा.
  • 21- हेड कॉन्स्टेबल दरबान सिंह पुलिस लाइन से वाचक शाखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

वहीं हरिद्वार में गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को काली नदी चौकी प्रभारी भगवानपुर, सप्त ऋषि चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को रेल चौकी प्रभारी ज्वालापुर, एसआईएस शाखा में तैनात संजीत कंडारी को बाजार चौकी प्रभारी ज्वालापुर, नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को लंढोरा चौकी प्रभारी, लक्सर से मनोज कुमार को मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी, मंगलौर से कर्मवीर को तेज्जुपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। लंढौरा से हटाए गए उमेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जबकि सोत बी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार को धनोरी चौकी प्रभारी, लखनौता चौकी प्रभारी संजय नेगी को सोत बी चौकी प्रभारी, थाना खानपुर से विपिन कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

चंडीघाट चौकी प्रभारी गजेंद्र रावत को चौकी प्रभारी शांतरशाह, यहां से नवीन पुरोहित को चौकी प्रभारी चंडी घाट, भिक्क्ममपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, यहां से मनोज ममगई को भिक्कमपुर प्रभारी, तेज्जूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान को गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी, थाना सिडकुल से उपनिरीक्षक अशोक रावत को सप्त ऋषि चौकी प्रभारी बनाकर भेजी गई। मंगलौर कोतवाली से उपनिरीक्षक शहजाद अली को सिडकुल थाने के एसएसआई की जिम्मेदारी दी गई है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top