- ⬅️। कार में लगे हुटर को बजाकर नवाब बन रहे युवक को धर लायी पुलिस, नवाबी हुई फुंस
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
कनखल-थाना पुलिस ने अवैध रूप से हूटर बजाकर, क्षेत्र में रोब गालिब करने के आरोप में एक कार सवार युवक को पकड़ कर कार को सीजं किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से पुलिस को अवैध रूप से गाड़ी में हूंटर बजा कर क्षेत्र में आतंक फैलाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी पुलिस उसे कार की तलाश में थी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि गाड़ी नंबर यूके 08 बी ए-3113 को गाड़ी चालक आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता निवासी ब्रज विहार कॉलोनी (निकट आईटीआई) जगजीतपुर सहित पकड़ लिया है।
आर्यन गुप्ता द्वारा उक्त गाड़ी में लगे अवैध हुटर से तेज आवाज में सायरन बजाकर वाहन को चलाया जा रहा था। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
पुलिस टीम कार स्वामी को कार सहित थाना कनखल लेकर आयी, जहां कार स्वामी दोबारा ऐसी गलती ना करते हुए माफी मांगते हुए देखा गया, थाना पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए वाहन को mv act के तहत सीज किया गया है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें