लक्सर/इंफो उत्तराखंड
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
भारी बारिश के बीच लक्सर के दाबकी गांव स्थित एक मकान पर आसमानी बिजली गिर गई। आज सुबह करीब पांच बजे आसमानी बिजली गिरने से मकान में दरारे आ गई। इतना ही नहीं बिजली से मकान के अंदर बिजली की तारे, इनवर्टर और पंखे भी शार्ट सर्किट के कारण खराब हो गए।
देखें वीडियो :-
गौरतलब है कि बीती रात से लक्सर क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने के मामले भी सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला लक्सर के दाबकी गांव में सामने आया, जहां आज सुबह आसमानी बिजली गिरने से एक ग्रामीण का मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
इतना ही नहीं आसमानी बिजली से मकान में लगे बिजली की तारे, पंखे और इनवर्टर भी फूंककर खराब हो गए। ग्रामीण सोनू ने बताया कि रोजाना की तरह वो और उनका परिवार आराम से सो रहा था।
लेकिन अचानक सुबह 5:00 बजे बादल गड़गड़ाने की तेज आवाज आई और आसमानी बिजली उनके मकान पर गिर गई। बिजली गिर जाने के कारण उनके मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें