- चोरी करते हुए चोर को दबोचा
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
रुद्राक्ष भारद्वाज पुत्र मुकेश निवासी मोहल्ला आचार्य लाल कुआं कनखल के घर पर एक अभियुक्त कुणाल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती थाना कनखल हरिद्वार द्वारा बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था जिसको सूचना पर तत्काल चेतक व आवेदक के द्वारा मौके से एक छैनी के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाने पर रुद्राक्ष भारद्वाज की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 303/23 धारा 454.380.511 भादवी पंजीकृत किया गया । अभियुक्त कुणाल को जेल भेजा गया
नाम पता अभियुक्त
कुणाल पुत्र महेंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती थाना कनखल जनपद हरिद्वार
बरामदगी
एक अदद छैनी
पुलिस टीम
हे0 का हरेंद्र सिंह
हो0गा पंकज कुमार
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें