इंफो उत्तराखंड
मौसम विभाग की चेतावनी के चलते आज डीएम ने पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, और बागेश्वर के समस्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है, और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं। वहीं इस संबंध में डीएम ने आदेश भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज 08 अक्टूबर, को उत्तराखण्ड राज्य के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना जताई गई है।
वहीं छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 4 जिलों के डीएम ने समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
उपयुक्त आदेश में प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल/ अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/ कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। और विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें