देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड में आज 2127 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 1 मरीज ने अपनी जान गंवाई है। इसी के साथ संक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6603 पर पहुंच गई है। आज अस्पताल से 416 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं और प्रदेश में मरीजोें का रिकवरी दर 94.09़% प्रतिशत है।
देखें आज जिलेवार आंकड़े
देहरादून 991
हरिद्वार 259
नैनीताल 451
ऊधमसिंहनगर 189
अल्मोड़ा 43
बागेश्वर 4
चमोली 25
चंपावत 26
पौडी गढवाल 48
पिथौरागढ 30
रूद्रप्रयाग 13
टिहरी गढ़वाल 35
उत्तरकाशी 13


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें