- ⬅️ लक्सर के मोहम्मदपुर गांव के पास टूटी सड़क को युद्ध स्तर पर बनवाते पीडब्ल्यूडी के अधिकारी।
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर खानपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्कूल के पास सड़क टूटने से रास्ता बंद हो गया था, जिसको पीडब्ल्यूडी के अधिकारी युद्ध स्तर पर बनवाने के लिए लगे हुए हैं। इदरीशपुर मैं भी रास्ता बंद खुलवाने पर लगे हुए हैं।
पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बार ज्यादा बरसात होने से खानपुर क्षेत्र में पानी ही पानी भर गया था। उन्होंने कहा उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार टूटे हुए सड़कों को बनाने के लिए सबसे पहले उन्हीं पर काम किया जा रहा है। जिससे आमजन को आने जाने में कोई परेशानी ना हो, उन्होंने यह भी कहा कि मोहम्मद पुर के पास जहां पर सड़क टूटी हुई थी। वहां पर करीब 20 फुट गहरा गड्ढा हो गया था जिसमें खाली आदमी को बढ़ते हुए दिक्कत आ रही थी।
उन्होंने कहा कि हमने पहले तो कुआं खेड़ा मोहम्मदपुर बांध को बनवाया जिसने लक्सर में तबाही मचा दी थी। उसके बाद 4 दिन से हम रात दिन इस सड़क पर लगे हुए हैं, जिसमें भट्टे की ईट रोडे व बराबर में मिट्टी से भर कर कट्टे लगाए जा रहे हैं जिसमे आज हल्के वाहनों को उस पर निकाल दिया गया है।
अगर मौसम ने साथ दिया तो कल भारी वाहनों को भी वहां से निकाल दिया जाएगा। वहीं मोहम्मदपुर के ग्रामीण निरंजन सिंह ने बताया कि इस ज्यादा बरसात से किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है उनके पशुओं के लिए चारे के भी लाले पड़े हुए है। उन्होंने कहा जहां से यह सड़क टूटी हुई है वहां पर करीब 20 फीट गहरे गड्ढे हो गए थे जिसको पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व ठेकेदार के द्वारा बड़ी मेहनत से भर दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में जिस तरह से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मेहनत कर इस सड़क को बनाया है उसके लिए पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारियों का हम सभी ग्रामीण धन्यवाद करते हैं वहां पर जूनियर इंजीनियर सतेंद्र पाल भी हर वक्त रात दिन पैनी नजर गड़ाए खड़े हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें